हरिद्वार – उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में आयोजित 23वी0 प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/ वाहिनी पुलिस कुश्ती क्लस्टर (कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग, आर्म कुश्ती, प्रतियोगिता) प्रतियोगिता 2024 में जनपद हरिद्वार के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 08 स्वर्ण, 01 रजत के साथ कुल 09 पदक जीते।

महिला खिलाडियों ने प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए महिला कुश्ती में 04 गोल्ड मेडल के साथ ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल किया।

विजेता खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ड्यूटी के साथ साथ निरंतर तैयारी कर मैडल जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दी।

जीते गए पदकों का विवरण –

महिला कुश्ती –
1- L/C पूजा भट्ट दीपा (53 kg)
2- L/C कविता (68 kg)
3- L/C रजनी बिष्ट (72 kg)
4- L/C भारती रावत (76KG)

आर्म्स कुश्ती –
1- L/C पूजा भट्ट
2- L/C भारती रावत

बॉडी बिल्डिंग –
1- HC तेजेंद्र सिंह
2- C जितेन्द्र
3- L/C पूजा भट्ट