हरिद्वार – नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या हरिद्वार पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस के साथ झड़प की वीडियो आए दिन सामने आ रही है। सरकार को चाहिए कि वह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें और प्रशासन सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय बनाकर काम करे। उन्होंने कहा कि अधिकारी बेलगाम हो गए हैं।

वहीं यशपाल आर्या ने मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन की जीत का दावा भी किया।