ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में एक युवक को गोली मारने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक रामलीला के दौरान एक युवक को उसके ही किसी रिश्तेदार ने गोली मार कर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोग और परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है और आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

