हरिद्वार – महाकुंभ 2021 के निर्माण कार्यों के लिए इस बार 10 दिन पहले ही गंग नहर को बंद कर दिया गया है, गंग नहर बंद होने के बाद तमाम समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दल के लोग गंगा सफाई अभियान में जुटे हैं। एक माह की वार्षिक बंदी के तहत माँ गंगा की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने विशेष सफाई अभियान चलाया जो कि विश्वकर्मा घाट (यादव धर्मशाला) से प्रेम नगर आश्रम घाट तक चला। सफाई अभियान में आप कार्यकर्ताओं ने गंगा से प्लास्टिक, कपड़े समेत बड़ी मात्रा में कूड़ा करकट बाहर निकाला। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा आज सफाई अभियान का प्रथम चरण के तहत सफाई अभियान चलाया गया जो कि समय-समय पर निरंतर चलाया जाएगा। इसके साथ हेमा भण्डारी द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवम स्थानीय लोगो से अपील भी की कि अपने कपड़ों एवम खाध्य सामग्री गंगा में न फैंके औऱ गंगा को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी है। इस अवसर पर अनिल सती, पवन कुमार, शिशुपाल सिंह नेगी , रघुवीर सिंह पंवार, अर्जुन सिंह, संजू नारंग, सुरेश तनेजा ,प्रवीण कुमार, गीता देवी, सुरेश कुमार, अनूप मेहता, शिवम सैनी ,यशपाल सिंह चौहान आदि आप कार्यकता उपस्थित रहे।