हरिद्वार – हरिद्वार के खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने आज हरिद्वार के ऋषिकुल ग्राउंड में 121 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया। हरिद्वार जिले भर से पहुंचे दुल्हा दुल्हन सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे। वहीं विधायक उमेश कुमार ने 56 मुस्लिम लड़कियों का निकाह भी कराया।
मीडिया से बात करते हुए उमेश कुमार ने बताया कि वे लगातार जनता के हित के लिए काम कर रहे हैं। वहीं सामूहिक विवाह के आयोजन में शादी करने वाले कई दूल्हा दुल्हनों और उनके परिजनों ने विधायक के प्रयास की सराहना की।

