रुद्रपुर। कोरोना वायरस के बढते मामलों के बाद जनपद ऊधमसिंह नगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी अछूता नहीं रहा । दिनांक 22-08-2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर कार्यालय में कुछ अधिकारी/ कर्मचारियों को कोरोना लक्षण प्रकाश में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यालय में तैनात सभी 110 अधिकारी/ कर्मचारियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाए गए। जिसमें 14 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए । जिनको शासन की गाइडलाइंस के अनुसार कॉरांटेन किया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने के बाद कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे हों तो उसको टेस्ट जरूर कराना चाहिए ।