हरिद्वार – जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल जिलाध्यक्ष प्रवीण सैनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी कर्मचारी साथियों को अवगत कराना है कि 17 सितंबर को श्री विश्वकर्मा भगवान की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति मायापुर हरिद्वार में धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
पूजा प्रातः 9 बजे से शुरू होगी एवं भंडारा दोपहर 12 बजे से प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें सभी कर्मचारियों की उपस्थिती प्रार्थनीय है। उन्होंने साथियों से अनुरोध किया है कि कृपया उपस्थित होकर भगवान का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।

