सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई में कोरोना विस्फोट हुआ है। एक ही कंपनी के 20 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कंपनी ने अपने कर्मचारियों का एक प्राइवेट लैब से कोरोना टेस्ट कराया था जिसमे 20 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कंपनी में काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी शहर व उससे आस पास के क्षेत्रों में रहते हैं।
कंपनी में मिले संक्रमितों में हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके के लोधामंडी का एक, जवालापुर पाण्डेवाले का एक, जुर्स कंट्री सोसाइटी का एक सहित शिवालिक नगर के 2, सुभाष नगर का 1, नूरपुर पंजनहेड़ी का 1, जियापोता के 2, कनखल होली मौहल्ले का 1, राजा गार्डन, राज विहार का 1, त्रिलोक नगर जगजीतपुर का 1, हरिआश्रय कॉलोनी के 2, आदर्श नगर रुड़की का 1, टिहरी विस्थापित रोशनाबाद के 3, श्यामपुर ऋषिकेश का 1, आनेकी हेतमपुर का 1 मरीज़ शामिल हैं। हरिद्वार में एक ही जगह इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मिलने से जनपद में सनसनी फैल गयी है।