हरिद्वार – उत्ततराखं में होने वाले 2022 केे विधानसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी ने तेज कर दी है, पार्टी के बड़ेे नेताओं का उत्तराखंड दौरा शुरू हो गया। देहरादून में बीजपी के नवनियुक्त उत्तराखंड प्रदेश के प्रभारी दुष्यंत गौतम आज कार्यकताओं से प्रदेश कार्यालय पर मुलाकात करेंगे। तो वहीं इसी कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रदेश की सहप्रभारी रेखा वर्मा हरिद्वार पहुँची। पहली बार हरिद्वार आगमन पर डामकोठी पर प्रदेश महामंत्री भाजपा राजन भंडारी एवं प्रदेश सहमीडिया प्रभारी सुनील सैनी, हरिद्वार जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बीजपी के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी सुनील सैनी ने कहा कि रेखा आर्य के उत्तराखंड दौरे से प्रदेश में पार्टी को मजबूती मिलेगी। उनके राजनीतिक अनुभव से सीख लेकर कार्यकताओं में नया जोश पैदा पैदा होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *