21 वीं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहर स्थित पुलिस लाइन मे कारगिल शहीदों को जनपद के अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि समर्पित की । दरअसल 21 साल पहले हुए भारत पाकिस्तान युद्ध में भारतीय जाबांजो ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर कारगिल चोटी को मुक्त कराया था। जिसमें भारत माता के कई वीर सपूत शहीद हुए थे। जिसको विजय दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है। विजय दिवस कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी रुद्रपुर शहर स्थित पुलिस लाइन में अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि वीर सपूतो की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा। साथ ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि हमें उनकी शहादत प्रेरणा देती है ।