भगवानपुर (हरिद्वार) – हरिद्वार एसएसपी के निर्देश के बाद से जनपद की पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग सम्भावित स्थानो पर नशे को विरूध्द अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ग्राम सिरचन्दी से डाडली रोड़ पर दो संदिग्ध व्यक्ति की तलासी ली गई जिनके पास से पुलिस को 54 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुई। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने सगे भाई होने की बात कही है।
