रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर के कुछ शहरों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 72 घंटे का लॉकडाउन घोषित किया। यह लॉकडाउन आज सुबह से प्रारंभ हो चुका है। दरअसल रुद्रपुर शहर, लालपुर और बाजपुर क्षेत्र में संक्रमण के मामले लगातार बढ रहे थे । जिसके बाद कल रात जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा इन स्थानों पर लॉक डाउन करने का निर्देश दिया गया। यह लॉकडाउन 72 घंटे का होगा।
इसको लेकर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने पुलिस कर्मियों को रुद्रपुर के डीडी चौक पर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह से कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी हुई चीजें वह सुचारू रूप से प्रारंभ रहेंगी । जैसे स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई कोई भी समस्या होगी उसमें लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन इसके अलावा यदि लोग अनर्गल तरीके से लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आए तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।