हरिद्वार – हरिद्वार के आवास विकास कालोनी स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सैनी ने तिरंगा फहराया।

इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। देशभक्ति के गानों पर आप कार्यकर्ता झूमते नजर आए। वरिष्ठ नेता संजय सैनी ने कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे लाखों वीर वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। ऐसे में अब हमारी जिम्मेदारी है कि देश को विकास की दौड़ में आगे ले जाएं।

