देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन अब भी प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। आकड़ो की बात करे तो देश में 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1 लाख 47 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान अब तक इस महामारी ने ले ली है। वहीं उत्तराखंड में कोरोना के 89 हजार से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं। प्रदेश में करीब 15 सौ लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके है। गुरुवार को कोरोना के 468 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 5 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवा दी। पूरे देश की नज़र वैक्सीन पर टिकी है। प्रधामनंत्री भी कह चुके हैं कि वैक्सीन जल्दी लोगों के लिये उपलब्ध होगी। यही वजह है कि कई राज्यों में वैक्सीन के डोज़ देने के लिये तैयारियां काफी जोड़ो पर है।