देहरादून – मुख्यमंत्री 15 फरवरी को सभी विधानसभाओं की कामों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों से अपने द्वारा की गई एक-एक घोषणा के बावत काम की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री जब यह जानकारी ले रहे होंगे उस वक़्त जिलों के विधायक भी अधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे। सूचना के मुताबिक त्रिवेंद्र सिंह रावत 15 फरवरी को समीक्षा की शुरुआत बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत जिलों की विधानसभाओं से करेंगे। 17 फरवरी को नैनीताल, अल्मोड़ा, 18 फरवरी को रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और 19 फरवरी को टिहरी, पौड़ी जिले की विधानसभाओं की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री 9 जिलों की 37 विधानसभाओं की समीक्षा करेंगे।