हरिद्वार – उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजपी ने तैयारियां तेज कर दी है। 4 से 7 दिसंबर तक बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। अपने उत्तराखंड दौरे की शुरुआत नड्डा हरिद्वार से करेंगे। बीजपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के हरिद्वार आगमन पर स्वागत की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार जनपद के सभी विधायकों ने प्रदेश प्रवक्ता और कार्यक्रम संयोजक विनय रोहिला के साथ नेपाली फार्म से शांतिकुंज तक स्वागत के लिए बनाए गए सभी नौ स्थलों का निरीक्षण किया और स्वागत की सभी तैयारियों को सूचीबद्ध किया। स्वागत कार्यक्रम के संयोजक विनय रोहिला ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेेपी नड्डा के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांट दी गई है और इन सभी नौ स्थलों पर सभी विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में ऐतिहासिक और जोरदार स्वागत किया जाएगा। स्वागत स्थलों के निरीक्षण करने वालों में भाजपा केे हरिद्वार जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक देेशराज कर्णवाल, विधायक सुरेश राठौर, विधायक आदेश चौहान, विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। आपको बता दे कि नड्डा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल के साथ के साथ बैठक भी करेंगे, साथ ही मंडल अध्यक्षों, विधायक, साँसद, जिलाध्यक्ष और महामंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे।