हरिद्वार – मां सरस्वती इंटर कॉलेज बहादराबाद में आज जन जागरुक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बाल कल्याण समिति हरिद्वार, चाइल्ड लाइन हरिद्वार, बाल कल्याण संरक्षण इकाई हरिद्वार, थाना बहादराबाद एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं अध्यापक गणों एवं अन्य कर्मचारी गणों को मानव तस्करी के अर्थ, प्रकार, इसकी रोकथाम में पुलिस की भूमिका एवं जन सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

इसके अतिरिक्त बढ़ते साइबर अपराध, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के कारण एवं उनकी रोकथाम में पुलिस की भूमिका नशे में लिप्त व्यक्ति के पुनर्वास, नशा मुक्ति केंद्र की भूमिका एवं नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे उत्तराखंड पुलिस के अभियान ऑपरेशन किरण के विषय में भी जानकारी दी गई समाज में बढ़ते महिला एवं बाल अपराधों, विभिन्न कानूनी प्रावधानों एवं अधिनियमों के विषय में भी जागरूक किया गया उत्तराखंड पुलिस द्वारा आम जनमानस की सहायता हेतु थाना सत्र पर नियुक्त महिला हेल्प डेस्क,बाल अधिकारी उत्तराखंड पुलिस ऐप टोल फ्री नंबर 112, 1090, 1098 के विषय में भी जानकारी देते हुए इन नंबरों द्वारा मांगी जाने वाली पुलिस सहायता जानकारी एवं तत्काल प्रभावी कार्यवाही के विषय में भी बताया गया।

सभी विषयों को अत्यंत ही सरल सहज एवं रोचक रूप से छात्र-छात्राओं के सम्मुख रखा गया जिससे छात्र-छात्राओं के मन मस्तिक में उठने वाले सभी जिज्ञासा पूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए इसके साथ-साथ ट्रैफिक नियमों, ट्रैफिक लाइट, ट्रैफिक सिग्नल्स एवं गोल्डन हॉर्स के विषय में भी जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुत कर सभी का मन हो लिया गया।
गोष्ठी में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक चंद, कांस्टेबल जितेंद्र, महिला कांस्टेबल हेमलता, ahtu अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अंजना सैनी, सदस्य बाल कल्याण समिति नमन सामी उप निरीक्षक मनोज चौहान, थाना बहादराबाद से फोर्स व प्रबंधक मां सरस्वती इंटर कॉलेज बहादराबाद अमित चौहान सम्मिलित हुए।

