हरिद्वार … हरिद्वार के मंगलौर में सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया। मंगलौर स्थित एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से कई मजदूर और मवेशी दब गए। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
सूचना के मुताबिक ईंट के भट्ठे पर आठ मजदूर काम कर रहे थे। अचानक भट्ठे पर बनी ईंट की दीवार भर भराकर गिर गई। सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और मंगलौर सीओ बहादुर सिंह चौहान घटना स्थल पहुंचे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने खुद घटना स्थल पर जाकर राहत बचाव का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

