हरिद्वार – हरिद्वार पहुंचे केरल केएक दिवसीय हरिद्वार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राज्य में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है, लेकिन केरल के लोग शत प्रतिशत साक्षर है, केरल एक शांत राज्य है। केरल में राजनीतिक हिंसा तो होती है लेकिन कभी सांप्रदायिक हिंसा नहीं सुनी होगी।
गौरतलब है कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहें। उन्होंने कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आयोजित दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में शिरकत की और उसके बाद पूर्व दर्जाधारी मंत्री विमल कुमार के घर जाकर उनसे मुलाकात भी की।


