हरिद्वार – ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बुधवार से शीतकालीन यात्रा पर निकलेंगे। हरिद्वार में गंगा पूजन के बाद यात्रा शुरू होगी। आज शंकराचार्य मठ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सर्दियों में चारधाम यात्रा को बंद कर दिया जाता है लेकिन देवताओं की पूजा कभी बंद नहीं होती।

सर्दियों में भी चारों धामों में देवताओं की अलग अलग स्थानों पर पूजा की जाती है। वो चाहते है कि साल भर चारधाम यात्रा चलनी चाहिए। कपाट बंद होने के बाद भी देवताओं का पूजन किया जाता है इसलिए ही उनके द्वारा शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्दियों में भी चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद उत्तराखंड का देवत्व बना रहेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।