हरिद्वार – हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर में इन दिनों विदेशी भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है। ये सभी लोग निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के अनुयायी हैं।
अमेरिका, न्यूयॉर्क, टोरंटो समेत कई देशों से आए सभी नागरिकों ने आज यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि उनके अनुयायी हैं, दुनिया के कई देशों से 90 लोग हरिद्वार के काली मंदिर पीठ पहुंचे हैं। सभी लोग यज्ञ अनुष्ठान में शामिल हुए। इसके साथ ही यज्ञ अनुष्ठान कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कोई विघ्न न आने की कामना भी की गई है।

