हरिद्वार – अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च को न्याय यात्रा का नाम दिया गया। ऋषिकुल मैदान से शंकर आश्रम चौक तक निकाले गए विरोध मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने राज्य सरकार से अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि जल्द ही अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।