हरिद्वार – चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए हरिद्वार की सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने नगर निगम प्रशासन और हरिद्वार पुलिस को संयुक्त टीमें बनाकर छापेमारी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने हरिद्वार के व्यापारियों से भी अपील की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

गौरतलब है कि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से पक्षियों के घायल होने और उनकी दर्दनाक मौतें भी हो जाती है। वही कई वाहन चालक भी इसकी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं। बसंत पंचमी के त्यौहार से पहले चाइनीस मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए निगम प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें छापेमारी की कार्रवाई करेंगी। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं।