हरिद्वार – 20 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो मंजिली के कमरे का ताला तोड़कर ज्वेलरी व नगदी चोरी करने के संबंध में चौधरी चरण सिंह कॉलोनी रुड़की निवासी धर्मेंद्र कुमार ने कोतवाली रुड़की में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके पश्चात 27, 28 जनवरी की रात सिविल लाइन रुड़की स्थित घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी व नगदी चोरी करने के संबंध में अनिल कुमार शिकायत पर मु0अ0सं0 48 / 24 धारा 380, 457 भादवी पंजीकृत किया गया।

घटनाओं को गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश के क्रम में कोतवाली रुड़की में एक पुलिस टीम गठित कर मामले की शुरुआती पड़ताल की तो सामने आया कि चोर चिन्हित घरों के मुख्य दरवाजा के बजाए दीवार फांदकर छत पर चढ़े और फिर घर के अंदर घुसकर सिर्फ सोने के जेवरात व नगदी को अपना निशाना बनाया।

गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास कर भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठा किए तो सामने आया कि दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। प्रकाश में आयी संदिग्ध स्कूटी की पड़ताल कर उक्त स्कूटी मालिक अजय कुमार को पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ने में सफलता हासिल की।

कथित स्कूटी स्वामी से गहनता से पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि उक्त स्कूटी मालिक ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रुड़की क्षेत्र की दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरोह द्वारा बीते वर्ष मार्च के महीने जनपद देहरादून के मेहंदीपुर कला क्षेत्र में भी नकबजनी करने की बात सामने आयी। पुलिस टीम ने गिरफ्त में आए आरोपी की निशांदेही पर गिरोह में सम्मिलित एक अन्य अभियुक्त को भी पकड़ा गया।

पुलिस टीम –
1-प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी
2-उ0नि0 शशिभूषण जोशी
3-उ0नि0 नितिन बिष्ट
4-हे0कां0मनोहर भंडारी
5-हे0कां0नूर अहमद
6-हे0कां0गुलशन सिंह नेगी
7-हे0कां0दिनेश गुप्ता
8-हे0कां0इसरार अहमद
9-हे0कां0अशोक (सीआईयू रुड़की)
10-कां0 वसीम (सीआईयू हरिद्वार)
11-कां0 महिपाल (सीआईयू रुड़की)