हरिद्वार – सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रोशनाबाद स्थित विकास भवन के सामने धरना दिया और आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस के कुछ पूर्व विधायकों की पोल पट्टी खोली जिसके बाद सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। धरने के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि उनके विधानसभा घेराव कार्यक्रम से भाजपा सरकार बौखला गई है। भाजपा कांग्रेस के पूर्व विधायकों की पोल पट्टी खोली जिसके बाद उनके कार्यकर्ता के यहां जीएसटी की छापेमारी की गई और फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस के हारे हुए विधायक मुख्यमंत्री की छवि को खराब करना चाहते है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो वो दिल्ली में जाकर उपवास करेंगे।