हरिद्वार – चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में आपदा से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। आज जिला प्रशासन ने हर की पौड़ी क्षेत्र में आपदा की मॉकड्रिल की। मॉकड्रिल में पुलिस और एसडीआरएफ के जवान भी शामिल रहे।
मॉकड्रिल के तहत ये सूचना दी गई की हरकी पौड़ी क्षेत्र में कई लोग गंगा में डूब रहे हैं। जिसके बाद एसडीआरएफ के जवान राफ्टिंग लेकर गंगा में कूद पड़े और गंगा में डूब रहे लोगों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन शुरू किया। यह नजारा देखकर हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। बाद में जब पता चला कि यह तो आपदा की मॉकड्रिल है तब लोगों को राहत की सांस ली। बहुत ही कम रिस्पांस टाइम में एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में डूब रहे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें फर्स्ट एड देकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
इस मॉक ड्रिल में पुलिस के जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस के जवानों ने तुरंत गंगा घाट को खाली कराने के साथ ही अस्पताल जाने वाले रास्ते को भी खाली कराया और बिना किसी परेशानी के मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया।
दीपक मेहता, एडिशनल एसआई, एसडीआरएफ का कहना है कि मानसून के सीजन में एसडीआरएफ अलर्ट रहेगी। प्रयास रहेगा कि आपदा में बेहद कम रिस्पॉन्स टाइम में लोगों की जान बचाई जाए।

