हरिद्वार – पाकिस्तान से 234 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सभी लोगों का बैंड बाजों और फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। तीन दिन तक हरिद्वार में रहकर सभी पाकिस्तानी श्रद्धालु यहां गंगा स्नान और मठ मंदिरों के दर्शन करेंगे।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद पाकिस्तानी जत्थे में शामिल सभी श्रद्धालु उत्साहित नजर आए। भारत के कई तीर्थो के दर्शन करने के साथ ही उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के दर्शन भी किए हैं। हरिद्वार पहुंचकर पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो पाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

शदाणी दरबार आश्रम के वार्षिक उत्सव में शामिल होने के लिए हर साल पाकिस्तान से हिंदु श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचता है। आश्रम के द्वारा ही उनके रहने खाने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी तीन दिन तक पाकिस्तानी हिंदू हरिद्वार में रहकर गंगा स्नान और यहां के मठ मंदिरों का दर्शन करेंगे और उसके बाद फिर से पाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएंगे।