हल्द्वानी – हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर और मंडी चौकी क्षेत्र में पूर्व के दिनों में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया ट्रांसपोर्ट नगर और मंडी चौकी क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात और नगदी चोरी की गई थी जिस मामले में पुलिस ने आज होंडा बाईपास क्षेत्र से आबिद नाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके पास से चोरी किए गए जेवरात बरामद किया है। आरोपी पर पहले से ही चोरी के कई मुकदमे दर्ज है। इस घटना का खुलासा करने में मंडी चौकी इंचार्ज विजय मेहता और सीसीटीवी के एक्सपर्ट कांस्टेबल इसरार नवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

