हरिद्वार – उत्तराखंड में दस मई शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। हरिद्वार पर्यटन कार्यालय में फिजिकली रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए काउंटर्स पर पहले दिन भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह चार बजे से यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पहले रजिस्ट्रेशन करने की होड़ में यात्रियों और पुलिसकर्मियों के भी कहा सुनी हो गई।
प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाराज स्थानीय ट्रैवल कारोबारियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। पर्यटन कारोबारी और यात्रियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा फिजिकली रजिस्ट्रेशन के लिए की गई व्यवस्थाएं नाकाफी हैं।
वहीं जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि पहले दिन रजिस्ट्रेशन के लिए अनुमान से ज्यादा यात्री पहुंचे हैं और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर्स बढ़ाई जाएगी और व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जाएगा।

