हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार से चारधाम के मंदिरों के कपाट खुलने से एक दिन पूर्व श्रद्धालु यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। हरिद्वार से बड़ी तादाद में श्रद्धालु अलग अलग माध्यमों से यात्रा के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।
आज मायादेवी मंदिर और चरण पादुका मंदिर में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के कई जत्थे चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रा शुरू करने से पूर्व जिला प्रशासन और ट्रैवल कारोबार से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया और यात्रा के लिए उनके शुभकामनाएं दीं। वहीं श्रद्धालुओं ने बाबा बद्री केदार के जयकारों का उद्घोष करते हुए यात्रा की शुरुआत की। श्रद्धालु इस अवसर पर काफी उत्साहित नजर आए और उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट भी दिखाई दिए।
वही ट्रैवल कारोबारियों ने राज्य सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन की बाध्यता पर नाराजगी व्यक्त की और सभी श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा जाने की अनुमति देने की मांग की।

