हरिद्वार – हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को सत्य की जीत का पहला कदम बताया। उन्होंने न्यायालय का आभार व्यक्त किया और आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग करके किसी को भी जेल में डाला जा सकता है लेकिन देश में न्यायिक व्यवस्था भी है और आज यह एक बार फिर सिद्ध हो गया है। हरीश रावत ने कहा कि केजरीवाल की जमानत से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद चली हवा अब धीरे-धीरे अंधड़ का रूप ले रही है। भाजपा के पांव के नीचे से सत्ता की जमीन खिसक रही है और इंडिया गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है।

