हरिद्वार – हरिद्वार में परशुराम जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के कार्यकर्ताओं ने मालवीय घाट पर गंगा पूजन के साथ हवन यज्ञ किया। श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने इस अवसर पर शस्त्रों की पूजा भी की और फरसे, तलवारों के साथ अखाड़ा भी खेला। हवन यज्ञ कार्यक्रम में कई साधु संत भी मौजूद रहे।

महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद ने बताया कि जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता जा रहा था तब भगवान परशुराम ने अवतरित होकर शस्त्र और शास्त्रों के साथ धर्म की रक्षा करने का काम किया। इसलिए आज भी भगवान परशुराम की जयंती पर शस्त्र और शास्त्र दोनों की पूजा की जाती है।

पंडित अधीर कौशिक ने कहा की आज के समय में भगवान परशुराम प्रासंगिक है इसलिए उन्हे आज के समय मानना और जानना जरूरी है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आप राष्ट्र प्रेमी बनिए है, धर्म प्रेमी बनिए है और कर्म प्रेमी बनिए है।