हरिद्वार – हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित चाकलान मौहल्ले में दिनदहाड़े एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। महिला के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला करके वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। घर से सभी सदस्य काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे और घर में ही खून से लथपथ शव पाया गया।
सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी जुटाई। एसएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। धारदार हथियार से सिर पर वार करके महिला की हत्या की गई है। सभी एंगलों से मामले की जांच की जा रही है।

