हरिद्वार – ऋषिकेश में उत्तराखंड हाईकोर्ट की बेंच शिफ्ट करने की मांग को लेकर हरिद्वार के वकीलों ने आज कार्य बहिष्कार किया। रोशनाबाद कोर्ट में कामकाज ठप कर सभी वकीलों ने बेंच शिफ्ट करने के समर्थन में नारेबाजी भी की। इतना ही नहीं स्टांप वेंडर और वकीलों के मुंशी भी कार्य बहिष्कार पर रहे। वकीलों ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट जाने में उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहां रहने और खाने पीने की व्यवस्था औसतन से ज्यादा महंगी हैं। गढ़वाल मंडल के सभी वकील चाहते हैं कि ऋषिकेश में हाई कोर्ट की बेंच शिफ्ट हो और लंबे समय से वो इस मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते चले आ रहे हैं।

