देहरादून – देहरादून में एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर्स (SMAU International Industry and trade chambers) जो भारत के विभिन्न राज्यों में सक्षम एवम् निर्णायक स्तर पर उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हैं व UCOST उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, (उत्तराखंड सरकार) के बीच में एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया। इसमें UCOST से महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत के निर्देशानुसार संतोष पोखरियाल, अमित रावत तथा उद्योग संघ से डॉ हरेंद्र गर्ग -राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ महेंद्र आहूजा- राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लोकेश लोहिया, निदेशक ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

यह अनुबंध पाठ्यक्रम डिजाइन और अन्य संयुक्त कार्यक्रमों, आर एन्ड डी, उत्पादन/ सेवा डिजाइन और विकास, संचालन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के क्षेत्र, वित्त प्रबंधन, मानव संसाधन विकास, विपणन इंजीनियरिंग आदि में पारंपरिक लाभ के क्षेत्र में लंबी अवधि के लिए संस्थान- उद्योग साझेदारी के लिए आधार तैयार करेगा।

उत्तराखंड के स्थानीय उद्योगों की नवीन क्षमताओं को मजबूत करना और उद्योग संचालित अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाना, उद्योग आधारित अनुसंधान गतिविधियों के लिए औद्योगिक वातावरण तक यूकोस्ट की पहुंच प्रदान करेगा।