हरिद्वार – चमोली प्रवास के बाद हरिद्वार के कनखल स्थित अपने मठ पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल पर कहा कि पूरे देश की राजनीति में खुद को बड़ा हिंदू बताने की होड़ मची है लेकिन आज तक करोड़ों हिंदुओं की आस्था गौ माता की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।

साथ ही उन्होंने कांवड़ मेले को लेकर भी बयान देते हुए कहा की कावड़ यात्रा में डीजे बजाने और हुड़दंग करने का कोई नियम नहीं है। कावड़ यात्रा को आधुनिक स्वरूप ना दिया जाए। उत्साह बनाए रखने के लिए पारंपरिक वाद्य यंत्रों का उपयोग किया जा सकता है। लेकिन डीजे बजाकर कावड़ यात्रा करना राजनीति का काम हो सकता है पर धर्म का नहीं।