देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को हरियाली व सुख-समृद्धि के प्रतीक उत्तराखण्ड के पौराणिक लोकपर्व हरेला की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा की विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया ”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान आज देश एवं पूरे विश्व को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे एक नई दिशा प्रदान कर रहा है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की आइये, प्रकृति पूजन और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित लोक पर्व हरेला की परंपरा को आगे बढ़ाने व प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें और ”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाएँ।

एक बार पुनः आप सभी को लोकपर्व हरेला की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।