हरिद्वार – सिडकुल पुलिस द्वारा वेदिका हर्बल कंपनी के सामने टीन का खोखा के पास से चैकिंग के दौरान दो पुरुष व एक महिला को 20 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया। थाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम –
1 म0 उप नि0 मनीषा नेगी
2 कांस्टेबल 226 प्रमोद गोस्वामी
3 कांस्टेबल 522 तनवीर अली
ANTF टीम –
1.निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट
2 उoनिo रंजीत तोमर व टीम

