हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, थाना कनखल क्षेत्र की घटना है। मुठभेड़ में घायल बदमाश को जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान मोहित के रूप में हुई है जो कोतवाली लक्सर क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी कनखल क्षेत्र में विगत दिनों हुई दोनों लूट की घटनाओं में शामिल है। इसके साथ जो लोग शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है।

