हरिद्वार – देश भर में 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। इस मौके पर हरिद्वार जिला पंचायत कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह ने जिला पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया। समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला पंचायत सदस्य और कर्मचारियों ने शिरकत कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह ने कहा कि हमारे शहीदों ने आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर हमें आजादी दिलाई है। हम सबको मिलकर देश के विकास में बढ़ चढ़ कर योगदान देना चाहिए।


