हरिद्वार – जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि अंडर 14 जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप 16 अगस्त से 18 अगस्त तक सेंट मैरी स्कूल में खेली गई जिसमें जिले के सभी स्कूलों बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों को खेलना चाहिए। खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और व्यक्ति स्वस्थ होता है, स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क वास करता है और व्यक्ति निरोगी रहता है, इसीलिए सभी को कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा की राज्य सरकार द्वारा खेल उदयीमान योजना, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना ने उत्तराखंड राज्य में खेलों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट विकास तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स कोटे को अभी लागू किया है, जिससे हजारों खिलाड़ियों का सपना पूरा होगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जो स्कॉलरशिप दी जा रही है उसकी सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित शर्मा सेंट मैरी स्कूल के फादर, स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम चौहान, आलोक सिंह, मनोरम शर्मा, अनुज कुमार, मयंक कंडारी, आकांक्षा शर्मा, सोनू शाह, अमन कुमार, कमल उपस्थित रहे।
बालिका वर्ग फाइनल मुकाबला डीपीएस रानीपुर और डीएवी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की स्कोर रहा 18/7, बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला डीएवी पब्लिक स्कूल और सेंट मैरी के बीच खेला गया जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ने 35/2 से एक तरफा जीत दर्ज की।

