हरिद्वार – हरिद्वार में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका है। बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा को भू माफिया बताते हुए नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका।
वहीं इस मामले पर आशुतोष शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग बजरंग दल का नाम लेकर बेवजह हंगामा कर रहे हैं। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो इसकी जांच के लिए विभिन्न जांच एजेंसियां मौजूद है। सस्ती लोकप्रियता के लिए बेवजह हंगामा नहीं किया जाना चाहिए।

