हरिद्वार – हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली।
बैठक में प्रशासन पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों समेत सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए। सांसद ने विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सड़के चौड़ी हो रही है, एक शहर से दूसरे शहर के बीच दूरियां घट रही है लेकिन इन सब के बीच दुर्घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य दुर्घटनाओं को कम या शून्य करना है, जिसके लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि एनजीओ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब सहित सभी स्वयं सेवी सहायता समूहों की सहायता लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाए।
स्कूलों-कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम और अभियान चलाए जाएं ताकि नई पीढ़ी जागरूक और जिम्मेदार हो सके।
