हरिद्वार – उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में आमजन मानस की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आगामी 03 जून 2025 दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक लेखपाल कक्ष तहसील कार्यालय हरिद्वार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें क्षेत्र के आम जन की शिकायतों का निराकरण एवं समाधान किया जायेगा, उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि आयोजित होने वाले तहसील दिवस में सभी अधिकारी नियत स्थान एवं समय पर स्वयं उपस्थित हो, जिससे कि क्षेत्र की जनता द्वारा दर्ज समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा सके।
3 जून को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगा तहसील दिवस
Byaapkaview
May 30, 2025
