हरिद्वार – हरिद्वार मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े द्वारा रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर की स्पोक सेंटर ETC हरिद्वार में निर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भवन कार्य पूर्ण पाया गया, उन्होंने कहा कि खिड़कियों पर पर्दे लगवाना सुनिश्चित करे और ट्रेनिंग हाल में मुख्य चेयर की तरफ खिड़की को बंद कर RBI का लोगों लगवाए।
परियोजना निदेशक को निर्देश दिए गए कि एस्टीमेट के अनुसार संपादित कार्यो को एई द्वारा थर्ड पार्टी सत्यापन करवाने के उपरांत हैंडओवर की कार्यवाही करे। साथ ही शासन को पत्र भेजा जाए कि RBI से सम्बन्धित कार्मिकों की तैनाती की जाय। जब तक RBI संचालित नहीं हो रहा तब तक ETC अपने ट्रेनिंग करवाये और देखभाल भी आचार्य ETC को करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान EE RWD, PD DRDA. AE DRDA. आचार्य ETC और JE RWD उपस्थित थे।

