मयूर सैनी
हरिद्वार – 2 जून को हरिद्वार कोतवाली के खडखडी क्षेत्र की सूखी नदी पुल के पास अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा रोहतक हरियाणा निवासी होटल व्यवसायी को गोली मारी गई थी। आज हरिद्वार पुलिस द्वारा इस पूरे मामले का खुलासा किया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पीडि़त को मारने के लिए उन्हों सुपारी मिली थी। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम ने काफी सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब जाकर पुलिस ने आरोपी मानव हंस व गौरव कुमार को पंजाब से गिरफ्तार किया है।

