हरिद्वार – लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में उत्तराखंड राज्य में सभी नगर निकाय द्वारा रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व्यवस्थापित किए जाने की कार्रवाई गतिमान है। उसी के स्वरूप हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बैरल के तीसरे वेंडिंग जोन को नियम अनुसार पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग प्रशासन, पुलिस प्रशासन, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सभी विभागों का समन्वयक स्थापित करते हुए पूर्व में 20 मई को हुई फेरी समिति की बैठक के निर्णय का क्रियान्वयन किया जा रहा है जो कि नगर निगम प्रशासन की एक अच्छी सार्थक पहल है।
इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अनुज सिंह ने कहा भगत सिंह चौक के सेक्टर 2 बैरियल के तीसरे वेंडिंग जोन के मानक पूरे ना होने के कारण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था वह यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। अब भगत सिंह चौक के सेक्टर 2 बैरियल की वेंडिंग जोन का विकल्प संयुक्त से आपसी सहमति के साथ सरकार की योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को दिए जाने के लिए नगर निगम की बोर्ड की बैठक के माध्यम से प्रस्ताव दिए जाएंगे।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देशन में सभी प्रशासनिक विभागों मानको के अनुरूप भगत सिंह चौक के सेक्टर 2 बैरियल के वेंडिंग जोन को मूलभूत सुविधाओं के साथ कड़े नियमों के साथ संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी।
भगत सिंह चौक के सेक्टर 2 बैरियल के तीसरे वेंडिंग जोन के पुणे स्थापना की कार्रवाई में सम्मिलित हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण, पी डबल्यू डी, पुलिस व सामान्य प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ फेरी समिति सदस्य राजकुमार, कमल सिंह, सुमन गुप्ता, आशा देवी, तस्लीम अहमद, उमेश कुमार, धर्मपाल सिंह, आजम अंसारी, जमीन, हेमू शर्मा, अभिषेक मित्तल, विजय, नम्रता सरकार, अभिनव कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

