मयूर सैनी, हरिद्वार – उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ आज कावड़ मेला की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरकी पौड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की। मीडिया से बात करते हुए कहा कि कावड़ मेले के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, 7 हजार के करीब पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।
वहीं पहले ही दिन हरिद्वार में भोले के भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। हरकी पौड़ी पर हर हर महादेव के जयकारों के साथ बड़ी संख्या में भोले के भक्त गंगाजल उठाते नजर आये, कावड़ मेला पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहती है। वही कावड़ मेले के पहले दिन बड़ी तादाद में कांवड़ियों का हरिद्वार आगमन और हाईवे पर लगातार बढ़ती भीड़ को संभालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

