मयूर सैनी, हरिद्वार – कांवड़ मेले के दूसरे दिन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। कावड़ मेला व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नहर पटरी बहादराबाद, धनौरी, कलियर होते हुए वापस सिटी कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग की गई।

गौरतलब है कि कावड़ मेला के पहले दिन से ही हरिद्वार में कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं आज सिंह द्वार के पास कुछ कांवड़ियों द्वारा जबदस्ती कर नहर पटरी छोड़कर हाइवे पर जाने की जिद की जा रही थी जिन्हे मौके पर पुलिस टीम द्वारा रोककर समझाते हुए उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।
एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपने अपने ड्यूटी स्थल पर मौजूद रह व्यवस्थाओं को सुचारू रखने का निर्देश दिया।

