हरिद्वार – हरिद्वार की शिवलोक कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी थाने जा पहुंचा और पुलिस के सामने सारी सच्चाई उगल दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव बरामद किया। अवैध संबंध के बीच हत्याकांड का ये मामला हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी का है। जहां एक महिला पिंकी किराए पर रहकर ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पिंकी और आरोपी मुकेश पुजारी के बीच पिछले 11 सालों से प्रेम संबंध थे। 35 साल की पिंकी तलाकशुदा थी और आरोपी स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में शक को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। बृहस्पतिवार को झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मुकेश ने पिंकी के घर पहुंच कर लोहे की रोड से उसकी हत्या कर दी।
आरोपी मुकेश पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है। जबकि पिंकी और मुकेश की भी एक 8 साल की बेटी है। पिंकी को सोशल मीडिया पर रील बनाने का भी शौक था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है मामले की जांच की जा रही है।

